Someone Lives Near me Poem
कोई तो आसपास रहता है
कौन मेरे आसपास रहता है
जिससे मेरी तनहाई बिसर जाती है
उसकी यादों के ख्वाबों में
कुछ ख़्वाब बुन लेता हूॅ॑
ना जाने कितनी बातें कर लेता हूॅ॑
अपनी तन्हाई में भी हॅ॑स लेता हूॅ॑
कुछ ठंडक,, कुछ दर्द पा लेता हूॅ॑
हाॅ॑ ,जिसके सहारे जीना है मुझे
ताउम्र भर !!!
Someone Lives Near me Poem
कोई आस-पास रहता है
जैसे हवा बहती है
स्पर्श बदन करती है
प्रफुल्लित मन
उसे याद करता है
कोई आस-पास रहता है !!!!
जब मैं खुद से बातें करता हूं
तुझे गवाह रखता हूं
तुम सुनती हो
मेरी शिकायतें
मेरी मोहब्बत
जिसे मैं तुझसे लेना और देना चाहता हूं
निरंतर
तुमसे !!!!
कोई आस पास रहता है
जिसे दिल की बात कहता है
और वो सुनती है
चुपचाप
गुफ्तगू मेरी !!!!
0 टिप्पणियाँ