जहॉं दिल है वहॉं मान जाते हैं

Ghazals are accepted  

जहॉं दिल है वहॉं मान जाते हैं

जहॉं दिमाग है वहीं हार जाते हैं


तेरे सवालों से रिश्तों में जकड़न है

ज्यादा सवालों से रिश्तें टूट जाते हैं


पैसा ही यहॉं सबकुछ नहीं है दोस्तों

ज्यादा भाग-दौड़ से रिश्ते छूट जाते हैं


धोखेबाजों से डर नहीं लगता है "राज़"

अपनो की चालाकियों से डर जाते हैं !!!

Ghazals are accepted  

आदमी क्यों इतना डर जाते हैं

जहां मतलब नहीं वहां से भाग जाते हैं

ये कोई सौदा का रिश्ता नहीं है यारों

जो मतलब निकाल कर जाते हैं

उसे अब फ़र्क नहीं पड़ता है बुरे होने का 

कठोरता से इरादे कर जाते हैं  !!!

स्वीकार है

सफलता के लिए कुछ भी कर जाना

नैतिकता को दरकिनार कर जाना

आदमी का गिर जाना

भले निर्लज्ज होना पड़े

कुछ लोगों को !!!

Ghazals are accepted
Ghazals are accepted  



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ