सपने Poetry Dreams Hindi

Poetry Dreams Hindi

 सपने पूरे होते हैं

यदि सीने में चाहत होगी

सच्चे दिल से कोशिश होगी

ये आसमां झुक जाएगा

यदि बाजुओं में हिम्मत होगी !!!

Poetry Dreams Hindi

तुम्हारे बाजुओं से ज्यादा

तुम्हारी इच्छा शक्ति होनी चाहिए

दृढ़ है यदि इच्छा शक्ति

तो बाजुओं हर हालातों से लड़ लेगा !!!


आसमान का खालीपन न देख 

वो तो शून्य है

यदि मन खाली है तो

उसका विस्तार भी अनंत है !!!!


कमजोर वहीं हो जाते हैं

जब प्यार आ जाते हैं

वर्ना हर रिश्तों से लड़ जाते हैं !!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 हिम्मत रखो 




Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ