आस्था Idea Faith Poem Hindi

Idea Faith Poem Hindi 

 आस्था वो विश्वास है जो किसी अमूर्त को

अनुभूति करता है खुद के भीतर

जिसे किसी बाह्य विचारों से तोड़ा नहीं जा सकता है

यदि अनुभूति न कर सके तो अंधविश्वास है !!!

Idea Faith Poem Hindi

मैंने ईश्वर से

ये नहीं कहा

तुम मेरे रक्षक हो

मुझे दुःखों से बचाओगे

मैंने तो ईश्वर से केवल

प्रार्थनाएं की है

दुःखों से लड़ने की ताकत दें

और मेरी भक्ति

तुझपर बनी रहे

सदा  !!!


ईश्वर से लोग

ग़लत मांग लेते हैं

धन धान्य समृद्धि

जबकि ईश्वर किसी से

छीनकर नहीं दें सकता 

ऐसी चीजों

हां, प्रेरित कर सकता है

उस राह की ओर

जिसे मेहनत करके

पाया जा सकता है !!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 क्या हम समझदार हो गए हैं 



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ