सियासत है तेरे सीने में हम जानते हैं Politics is Poetry in your Heart

Politics is Poetry in your Heart 
जिसे देखो वही सवाल उठाते हैं
जिसे कभी जवाब देना नहीं आते हैं

नफ़रत है दिल में और बातें मीठी-मीठी
इश्क सीखा नहीं और सबको जताते हैं

तालीम क्या पाएं सिर्फ बहस जारी है
बस एक दूसरे की कमियॉं बताते हैं

उसकी बातों में अक्लमंदी बहुत है
जो अक्सर अपने इरादे छुपाते हैं

नफरती बातें लोगों को बहुत भाते हैं
परोसा है जान पहचान में विद्वान बन जाते हैं

फैसला न होगा कोई अब तुमसे 'राज'
सियासत है तेरे सीने में हम जानते हैं !!!

Politics is Poetry in your Heart


हारूंगा मैं एक दिन 
तुझसे 
इसलिए नहीं कि मैं 
तुझसे प्रेम करता हूं 
बल्कि इसलिए 
तुम मुझसे प्रेम नहीं करते हो 

तुम्हारी सहानुभूति 
एक दिन बदल जाएगी 
जैसे बदल जाती है 
दया 
ठीक वैसे ही 
बदल जाएगा प्रेम 
किसी कमजोर को देखकर !!!!
---राजकपूर राजपूत''राज''


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ