धर्म और झुंडkavita-hindi

dharm-aur-jhund-kavita-धर्म किसी को मारता नहीं है । बल्कि सबको बेहतर मार्ग चलने के लिए प्रेरित करते हैं । जो धर्म गला काटने के लिए प्रेरित करते हैं । वे धर्म, धर्म न होकर गिरोह है । जिसके सरदार द्वारा स्थापित सिद्धांतों को प्रतिपादित करने का उद्देश्य है । जिसके लिए किसी भी हद तक जाने के लिए लोगों को प्रेरित करते हैं । जबकि सच्चा धर्म विश्व कल्याण की भावना से संचालित होता है । देखिए अपने आस के धर्मों को ।

dharm-aur-jhund-


सच्चा धर्म यह नहीं कहता कि
कोई काफ़िर है
इसलिए मार दो
क्योंकि जो मारने की बातें करते हैं
वो सच्चा धर्म को धारण नहीं किए हैं
केवल एक समुह का झुंड है
जो खुद को बड़ा साबित करने के लिए
बना है
डराने और धमकाने के लिए !!

सियासत से प्रेरित धर्म
धर्म न होकर
राजनीति पार्टी है
जो समय -  समय
अपना एजेंडा
बाहर लाते हैं
छुपकर
एजेंडा फैलाते हैं
दूसरों की गलतियां
बताते हैं
लेकिन अपना छुपाते हैं !!!

Kavita-Hindi-dharm-aur-jhund-

अगर ईश्वर अल्लाह की
रक्षा करने की जरूरत है
तो समझ लेना
कुछ झूठ छुपा रहे हैं
 अपने धर्म का
जिसके उजागर होने से
उस ईश्वर अल्लाह के
अस्तित्व ख़तरे में है  !!!

मुट्ठी भर साहित्यकार
उस पर अच्छे दो-चार
मुट्ठी भर संत
मुश्किल से मिलें अच्छी सत्संग
बहुत बड़ा संसार
बुरे मिले हजार
जिसकी ताकत झुंड में
जैसे कुत्ते संग में 
शेर का करें शिकार
इसलिए तरह अच्छी दुनिया बेकार !!!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 इंसान और जानवर 




Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ