Love Poetry Hindi
बिना कुछ कहे ही
तुने साथ छोड़ दिया
क्या दिल में तेरे इश्क नहीं था
जो यूॅं दिल तोड़ दिया
न सुनवाई न फैसला
यूॅं ही साथ छोड़ दिया !!!
बिना कुछ कहे
स्पर्श कर जाएं
मन की पीड़ा
और सहला जाएं
हर दर्द
वो प्रेम है
जो बिन कहे मिट जाय
हर दर्द मिट जाय
उसके स्पर्श से !!!!
Love Poetry Hindi
आंसू
हर किसी के सामने नहीं बहता है
अगर बहता है
वहीं दिल में रहता है !!!
आंसू
बहने से पहले
सूख जाता है
जब प्यार नहीं पाता है
एक बच्चा
दौड़-दौड़ लिपट जाता है
मां के आंचल से
जबकि मां से
बार-बार मार खाता है !!!!
0 टिप्पणियाँ