न डर हो न भय हो
चाहे आज हो या कल हो
जब महादेव मेरे साथ हो
हर मुश्किलों से पार पाओ
दुःख में भी हॅंसो गाओ
इतना तुम मान लो
कष्ट सभी दूर भागे
जिसके हृदय में महादेव हो
वो रूके न कभी
वो झुके न कभी
हर पल जो
जीने मरने के लिए तैयार हो
मेरे हृदय की पुकार यही है
आप सभी को
महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई हो
चाहे कोई दूर हो या पास हो
जिसे हृदय में महादेव का नाम हो !!!
0 टिप्पणियाँ