प्रेम स्थिरता है ऑंखों का

प्रेम स्थिरता है
ऑंखों का
जो एक बार समा जाते हैं
उसकी तस्वीर
सदा-सदा के लिए
स्थापित हो जाती है
हृदय में
जिसे चाहकर भी
आसानी से
भूलाया नहीं जा सकता है !!!!
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ