चलो चलें उस पार

चलो चलें उस पार
जहॉं हो प्यार ही प्यार
धड़कने दो दो दिलों को
जहॉं प्यार बेशुमार हो
दुनिया भूल जाएं एक दूजे में
जहॉं तेरे मेरे प्यार का संसार हो
और क्या चाहिए भला
तेरे हाथ में मेरा हाथ हो


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ