ऐरो-गैरों की परवाह मत कर

दुनिया से समझौता मत कर
गैरों के लिए जीया मत कर

मुश्किल से मिली है जिंदगी
बेवजह यूॅं ही बर्बाद मत कर

खुद के ख्यालात में है खुशी
अपने ख्यालों का अनसुना मत कर

जितना सुना उतना घायल किया
ऐरो-गैरों की परवाह मत कर
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ