जब कभी

जब कभी तलाशोगे
अपना प्यार
मेरा चेहरा
तुम्हें याद आएंगे
खुद को तन्हा पाएंगे
इस भीड़ में
उस वक्त
मेरी याद आएगी
तुझे
मेरा प्यार
जो तुम्हें
कभी भीड़ में
नहीं मिला है
मेरा जैसा प्यार !!!
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ