दिल का लगाना अच्छा नहीं

दिल का लगाना अच्छा नहीं
दिल को समझना अच्छा नहीं

जो जैसा है वो वैसा ही रहेगा
यहॉं किसी को समझाना अच्छा नहीं

पढ़ें लिखे हैं आजकल लोग सभी
किसी को समझाना अच्छा नहीं

उसकी उदासी ही समझदारी है
किसी को समझाना अच्छा नहीं

मतलब निकालना दिमाग की बात है
यहॉं दिल से जीना अच्छा नहीं
---राजकपूर राजपूत''राज''
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ