जिंदगी रोमांच है Life is Adventure Poetry

Life is Adventure Poetry जिंदगी हर पल जोखिम से भरा है । कल क्या हो जाएगा कोई जान नही सकता है । कभी सुख कभी दुःख है । इसी कशमकश का नाम जिंदगी है । जिसे रोमांच बनाते हैं । जिसने समझ लिया उसके लिए जिंदगी सरल है । जिसने नहीं समझा उसके लिए कठिन । पढ़िए इस पर एक कविता 👇👇👇

Life is Adventure Poetry


जिंदगी रोमांच है
पल दो पल का चांस है

जी भर के जी लो जिंदगी
न जाने कब आखिर साॅस है

वक्त नहीं मिलेगा दूबारा
समेट लो जो तुम्हारे पास है

तुम छोड़ के चले जाओ मगर
जीने के लिए तेरे प्यार का अहसास है

अब मैं नहीं कहुंगा कुछ भी
तेरी खुशी में मेरी खुशी की तलाश है !!!

जिंदगी रोमांच है
आखिर में मृत्यु का चांस है

मिलेंगे, बिछड़ेंगे जिंदगी में
जिंदादिल का अहसास है

तुम आएं तो अच्छी बात
नहीं तो अकेले का चांस है

हम चाहते रहेंगे उसे
उसकी बातें ही खास है

प्रेम में रहिए प्रेम से कहिए
ये जिंदगी ही ख़ास है !!!

अवसर तो कई बार आता है
लेकिन तेरे संग जो महसूस हुआ
वो जिंदगी है
लाखों हजारों में
खास है
प्रेम का अहसास है
मुझे रहना है
तेरे इर्द-गिर्द !!!

अभी तो शुरुआत है
आज या कल की बात है

चलों सफ़र में
धूप होगी
छांव होगी
हर राह अनजान
जिंदगी
फिर रोमांच की बात होगी !!!

अकेले चले गए
जिंदगी की राह में
उम्मीद न थी तुम आओगे
अब जी रहे हैं
तेरी आस में !!!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 प्रेम का आगमन 

---राजकपूर राजपूत''राज''




Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ