आजकल दिखती नहीं
मोहब्बत किसी के दिल में
नफ़रत इस तरह पाले हैं सभी
इश्क नहीं है किसी के दिल में
बिक गए हैं बीच बाजार में
खुद्दारी नहीं किसी के दिल में
वजूद यहॉं सबकी खत्म हुई
गिरगिट की चाल है हर किसी के दिल में
रिश्तों से बड़ा है पैसों का वजूद
फायदे बिना जगह नहीं किसी के दिल में
0 टिप्पणियाँ