सिरहाने के पास

प्रेम आते हैं
रात में
सिरहाने के पास
ख्यालों में
जागती ऑंखों में
सपने बुनने के लिए
सुकून के साथ
तेरी यादों के साथ
जो चलचित्रों के समान
चलती है
मेरी नींद आने तक !!!!


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ