Cehra-aur-dil
चेहरा और दिल
चेहरा देख के ठिठकना अलग बात है
दिल देख का ठहरना अलग बात है
दिल का बहलाना अलग बात है
इश्क का मजा अलग बात है
दुनिया की नजरें अलग बात है
इश्क में दर्द का मजा अलग बात है
तुम्हारा रूठना अलग बात है
तुम्हारा मानना अलग बात है
लाजमी है तुम्हें भीड़ में आता है मजा
मुझे तन्हाई से मिलना अलग बात है
तुम नफ़रतों से जुड़े हो मैं प्रेम से
मगर आदमी एक है विचार अलग बात है
वादा एक छलावा है तुम भी जानते हो
तुझे यकीन का दिलासा दिया ये अलग बात है
विचार सभी अच्छे होते हैं
मगर अपना एजेंडा रखना अलग बात है
सोशल मीडिया पर ज्ञान बहुत है
इसलिए ध्यान बहुत है
मगर नफ़रत और प्यार को न समझना अलग बात है
0 टिप्पणियाँ