My Wish one Day - meregeet
मेरी चाहत एक दिन
मेरी परेशानी का सबब बनेगा
क्योंकि तुम वक्त गुजारने आते हो
और मैं जिंदगी !!!
तुम्हें सबकुछ मिला
जल मिले
नदी मिली
तालाब मिला
अधरों की प्यास मिटाने के लिए
तुम्हें हवा मिली
सांसों के लिए
रक्त संचरण करके
गतिशील बनाने के लिए
अन्न मिला
भूख के लिए
ताकि ऊर्जा मिले
जीने के लिए
लेकिन तुमने ध्यान नहीं दिया
कैसी बहती है हवा !
कैसे जरूरी है जल !
कैसे पकते हैं अन्न !
सहजता से मिले चीजों को
तुमने क़ीमत नहीं दी
जैसे मेरा प्रेम
तुम्हें आसानी से मिल गया था !!!!
My Wish one Day - meregeet
लोग सूखे पेड़ों की डंठल
नहीं इक्ट्ठा करते हैं
सीधे काट डालते हैं
जैसे काट डालते हैं
प्रेम
अपने मतलब पर !!!!
मेरी चाहत एक दिन
मेरे भीतर मर जाएंगी एक दिन
प्रेम में क्या समझाने की जरूरत है
वो नहीं समझेगी एक दिन
जिसे अपना माना जीवन भर
इस बात से अनजान रहेगी एक दिन
प्यार की जरूरत नहीं है उसे
क्या प्यार करेंगी एक दिन !!!
धान की खेती में
पेड़ों की छाया पड़ गया
इच्छित फ़सल नहीं होगी
पेड़ काट दिए
अब पौधे रोपित करने की बातें करते हैं !!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 छुपाने योग्य बातें
0 टिप्पणियाँ