एक जिम्मेदारी में दबे हैं
इसलिए किसी को नहीं कहे हैं
हम वफ़ा निभाना जानते हैं
इसलिए तेरा ग्वारापन भी सहे हैं
ये जितने भी भाईचारा है ना
केवल हमने ही सीखें हैं
जो पैदा होते ही अंधविश्वासी है
उसे अपनी बुराई नहीं दिखे हैं
ये कौन सा धर्म है दोस्तों
जिसने मार-काट सिर्फ सीखे हैं !!!!
जब वो किसी को अंधविश्वासी कहते हैं
तो मैं समझ जाता हूं
अपने बारे में बहुत कुछ छुपा रहा है !!!!
0 टिप्पणियाँ