I can't believe it Kavita
नहीं होता है
प्यार में तर्क
नहीं होता है
प्यार पे सवाल
और नहीं होता है
प्यार पे जवाब
प्यार होशोहवास में
नहीं किया जाता है
और जिसने किया
वो प्यार नहीं होता है
क्योंकि प्यार
नजरों की समझ है
जो एक बार
दिल में उतर गए
सबकुछ भूल गए !!!!
I can't believe it Kavita
नहीं होता है
यकीन
उसके कहने पर
जितने भलमानुष लगते हैं
उतने डरते हैं
बातों में मीठापन हो गर
गहरी सियासत होता है
घाव मिलता है
ऐसे लोगों के दिखावटीपन पर !!!
यकीन कर लेता मगर
तेरे माफी मांगने पर डर और बढ़ा
एक बार मतलब निकालने पर
तेरा स्वाद और चढ़ा !!!
नहीं होता है प्यार
उसे
जो बहुत बड़ा विद्वान है
होता है प्यार उसे
जो दिल के नादान होता है
नहीं होता है प्यार
उसे
जो हिसाब किताब करता है
नफा नुकसान का
ख्याल रखता है
प्यार में तो
घाटा ही घाटा है
जो सह पाता है
वहीं प्यार कर पाता है !!!!
0 टिप्पणियाँ