प्यार की राह पर
Pyar ki rah pe
प्यार की राह पर
कॉंटे बहुत है
फिर भी क्यों??
चलते बहुत है
तकलीफ़ होगी
दर्द मिलेंगे
हंसने वाले लोग
बहुत मिलेंगे
जिसका ध्यान बहुत है
प्यार की राह पर
कांटे बहुत है
जीने के लिए
और भी तरीके हैं
वफ़ा के और भी
सलीके हैं
फिर भी प्यार की राह पर
चला बहुत है
प्यार की राह पर
कांटे बहुत हैं !!
-राजकपूर राजपूत
0 टिप्पणियाँ