जिससे हमें प्यार होता है । उसका भरोसा होता है । वहीं दुनिया हमारे लिए खास होता है । हम उसका इंतजार करते हैं । पूरे जीवन भर । प्रस्तुत है कविता हिन्दी में 👇👇
जिससे मुझे प्यार था-
किसी का इंतजार था
जिससे मुझे प्यार था
मिलने का इरादा था मेरा
हॉं कल इतवार था
बहुत प्यार करते हैं उसे
जिसपे एतबार था
खुशी मिलती है ऐसी
जैसे मेरा संसार था
अब तेरे सिवा और क्या चाहिए
फ़ालतू ये संसार था

0 टिप्पणियाँ