कोई ऐसा नहीं
कोई ऐसा नहीं
जो कह सके
सदा यहॉं उसको रहना है
आदमी की जात है
आखिर सबको
एक दिन मरना है
तेरा मेरा दावा झूठा है
किस्मत कहां रूठा है
जिसको जाना है
उसको जाना है
जो चलते हैं लगातार
उसे मंजिल आखिर पाना है
जो सोचते हैं वो सोचते हैं
आखिर एक दिन मरना है !!!
0 टिप्पणियाँ