जिंदगी चलती रहेगी jindgi-chalti-rahegi

jindgi-chalti-rahegi- किसी के कहने से जीना बेकार है । जिंदगी में सुख दुःख आते जाते हैं । अच्छा इंसान वही है जो इसे स्वाभाविक रूप से स्वीकार करें । आने वाले चुनौतियों से लड़ते हुए । नए जीवन की तलाश करते रहे । जीवन एक बार मिला है । इसे व्यर्थ में बर्बाद न करें । 

jindgi-chalti-rahegi- 

जिंदगी चलती रहेगी

मुश्किलें आती रहेगी
जिंदगी चलती रहेगी

हम न कभी रूके थे
हम न कभी झुके थे

ऑंखें ख़्वाब सजाती रहेगी

चाहे मुश्किलें आती रहेगी

कौन कहता है मंजिल दूर है
वक्त के आगे हम मजबूर हैं

दुनिया हमें उलझाती रहेगी
लेकिन मेरी हिम्मत भी
हवा के रुख़ बदलती रहेगी !!

जिंदगी चलती रहेगी
शर्तें हैं तुम नहीं रहोगे
तो उदास रहेगी
तुम्हारे आने से खुशी थी
तुम्हारे जाने से नहीं रहेगी !!!

सरल स्वभाव था
इसलिए अभाव था
न चाहा ज्यादा
न वादा किया
प्यार जितना हो सका 
ज्यादा किया
न कार न बंगले
साधारण जीवन जीया हमने
तुम्हें लग सकता है
कुछ कमी सी
तुम्हारी चाहत के हिसाब से
कुछ कमी सी 
लेकिन मुझे भरा सा लगता है
दुःख भी हरा सा लगता है
फिर भी हंस कर जी लेता हूॅं
जिंदगी चलती रहेगी
मैं जानता हूं !!!

जिंदगी चलती रहेगी
जैसे तैसे
सिर्फ तुम आओगे तो
बेहतर चलेगी !!!!

जिंदगी चलती रहेगी
तू जो है तो
मुझे क्या कुछ कमी रहेगी !!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 शाम की सुरमई उजाले में 
      राजकपूर राजपूत''राज''
         
jindgi-chalti-rahegi-

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ