दिल की बात

किसी से दिल लगाना तो
कभी पछताना मत
मोहब्बत दिल से होती है
दिमाग से तो नहीं
नजरें पड़ती है दिल की बात
किसी की सूरत तो नहीं
मोहब्बत करके यूॅं पछताओगे
ये बात अच्छी तो नहीं 
तुम्हारी नज़रों की तौहीन होगी
तेरे दिल में मोहब्बत तो नहीं 
दुनिया जान जाएगी तेरे दिल की बात
तुम्हारे दिल में मोहब्बत तो नहीं
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ