सोचते बहुत हो तुम

सोचते बहुत हो तुम
इसलिए फैसला नहीं लिए हो तुम
शायद ! कुछ शंका कुछ भय है
जिससे डरते बहुत हो तुम
थका हुआ इरादा है तेरा
हकीकत कम ख्वाब ज्यादा है तेरा
इसलिए कदम नहीं बढ़ाते हो तुम
सोचते बहुत हो तुम
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ