Jo-n-samajhe-use-samajhane-ka-kya-fayda-आदमी को उतना ही झुकना चाहिए । जितना खुद का सम्मान रहे । वर्ना ज्यादा झुकने से महत्वहीन हो जाते हैं आदमी । जो समझते हैं उसे समझाने की जरूरत नहीं है । वो तो दिल से जुड़े होते हैं । जो हर तकलीफों, खुशी, गमों को बिन कहे समझ जाते हैं । जिसे समझाना पड़ जाए ।
Jo-n-samajhe-use-samajhane-ka-kya-fayda-
रास्ता रोक लिया ऑंसूओं ने यह कहकर
बेकदरों के सामने बहने से क्या फायदा
दिल की बातें उसी से कहो जो सुने दिल की
हॉं-हूॅं जो कहें उसे समझाने से क्या फायदा
हॉं ये बात अलग है तुम्हें कुछ तसल्ली होगी
बेवजह यूॅं दिल को बहलाने से क्या फायदा
तौहीन होगी अपनी मोहब्बत की ये जान ले 'राज़'
जो न समझे उसे समझाने से क्या फायदा
इतना ही यकीन है दुनिया का तो साथ चलो
जब दिल तोड़ दें तो रोने से क्या फायदा
जब मीठी बातों से खुश हो जाती है दुनिया
तो दिल की सच्ची बातें बताने से क्या फायदा
उसका रिश्ता दिल बहलाने के वास्ते से है
उसे दिल्लगी करने से क्या फायदा
गर तुम्हें खुद पे यकीन है बहुत तो
दूसरों के भरोसे जीने से क्या फायदा !!!!
-राजकपूर राजपूत
0 टिप्पणियाँ