मेरी स्मृतियों में

साथ हमेशा रहता है
बीते हुए पल
आज और कल
सुकूॅं के
जो तेरे मेरे साथ बीते हैं
और मैं जब भी
उदास हो जाता हूॅ॑
गुनगुना जाता हूॅ॑
उन्हीं दिनों को
जो मेरे साथ रहता है
हमेशा
मेरी स्मृतियों में
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ