आईने में चेहरा

मैं जानता हूॅ॑
आईने में चेहरा 
खुद का ही देखते हो
और सवाल मुझसे करते हो
अपनी खुबसूरती का 
अंदाजा लगा नहीं सकते
अपने चेहरे पे मेरा चेहरा देख के
कई सवाल मुझसे पूछते हो
क्या मैं खुबसूरत नहीं ?
क्या मैं तेरे लायक नहीं ? 
सोच-सोच इतराते हो
कभी डर जाते हो
क्योंकि तेरे दिल में
मेरी तस्वीर है
जिसकी परवाह करते हो
जिससे बातें करते हो
मेरे प्यार की
आईने में चेहरा

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ