धुंध Mist Poem Hindi

Mist Poem Hindi 
धुंध..
जो तेरी तस्वीर में पड़ी है
मेरी तड़प और बढ़ी है

ख्यालों में हटाने का प्रयास है
तुझे और संवारने का कयास है

दिखाई नहीं देती है तस्वीर तेरी
क्या बताऊं अजीब हालत है मेरी

बता नहीं सकता तू कितना खास है
इसलिए तुझे ही पाने की आस है !!!

Mist Poem Hindi

मगर मिलते नहीं है आराम पाने तक 
बेकरारी रहती है सीने में उसके आने तक

मेरी कोशिश व्यर्थ जाएगी शायद
जैसे पतंगें की ख्वाहिश है जल जाने तक

मचलते रहे जलते रहे उसके नाम से
जैसे उछलते नदी की तमन्ना सागर से मिल जाने तक

वो क्या ख्वाब दिखाएगा झूठे
मतलबी दुनिया है बहलाने तक

हमें भी चाहत नहीं है इस ज़माने की
वो जानते हैं मतलब के पाने तक !!!

दो व्यक्ति आपस में चलते हुए

आपस में बतियाते हुए

हंसते हुए, गाते हुए
लेकिन कुछ दुरी थी
जैसे जीना मजबूरी थी
एक दूसरे को डरते हुए
माइंड सेट मतलब के
सम्हलते हुए !!!


---राजकपूर राजपूत''राज''
इन्हें भी पढ़ें 👉 नवजीवन का वंदन करें 

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ