Touch the Man and See - Poem
छूकर देखिए इन किताबों को
अलग दुनिया में ले जाएगी आपको
टूटे दिलों में रौनक आ जाएगी
जिसका यकीन नहीं होगा आपको
जब सुने ना कोई तुम्हारे दिल की बात
निराशा से आशा में ले जाएगी आपको !!!
आज गर्मी बहुत थी
साथ में उमस
व्याकुलता के साथ
शरीर लथपथ
फिर भी संतोष
इसी उम्मीद में
बादल आते हैं
ऐसी गर्मी में
पिघलने के लिए
धरती के पास
उष्ण हवाओं के सम्पर्क में आ कर
लेकिन नहीं आए बादल
केवल गरजने की आवाजें सुनाई दी
बरसे नहीं बादल
कभी इस ओर आकर !!!!
Touch the Man and See - Poem
गेहूं के साथ
बो दिए हैं
आदमी को
अत्यधिक उत्पादन के लिए
तथाकथित बुद्धिजीवी
तर्कशील लोग
और काट रहे हैं
हार्वेस्टर से
समय बचाने के लिए !!!!!
सब कोई खरपतवार है
धान की फसलों के बीच उगें हुए
उखाड़ देंगे
खेतों से
अनुपयोगी चीजें
जैसे तुम
मतलबी लोगो के बीच में !!!!
---राजकपूर राजपूत''राज''
इन्हें भी पढ़ें 👉 दिल से देखिए
0 टिप्पणियाँ