books right there poem
किताबें वहीं अच्छी
जो अहसास बढ़ा दे
बेचैन मन की प्यास बुझा दे
भीग जाए तन मन
नवचेतना जगा दे
वरना आजकल तो लोग
बेवजह विवादित लिखकर
आग लगा दे
तन मन में
प्रेम की जगह
नफरत बढ़ा दे
पसंद अपनी अपनी है
दूसरों को आप भी
अपनी चाहत बता दे !!
किताबें वहीं अच्छी
किताबों में किसी का अहसास लिखा है
किसी के लिए खास लिखा है
तुम पढ़ लेना समझ लेना
इतनी प्यास लिखी है
पलटते मत जाना पत्ते
हर शब्दों में नई आस लिखी है !!!
0 टिप्पणियाँ