कोई खुद को
बेहतर मानते हैं
कोई दूसरों को
बेहतर यही है
जो माने खुद को
अगर मानते हो दुनिया को
खुद से बेहतर
तो मिटा जाते हो
अपना अस्तित्व
दुनिया में
ऐसे में पहचान नहीं पाओगे
कभी खुद को
इस दुनिया में
महत्वहीन लोगों के बीच में
तुम्हें जाना जाएगा
सदा !!!
0 टिप्पणियाँ