बातें बनाकर
लोगों को बहलाकर
यह सिद्ध करना
तुम सही हो
तो गलत हो
सच्चाई यह है कि
तुम जानते हो
सही और ग़लत के मायने
लेकिन तुम्हें
अपनी सहुलियत में
बदलना है
हर वो सच्चाई को
जो तुम्हारे लालसा को
बाधित करते हैं
छुपा के इरादे
रखे हो
सीने में
जिसे जमाने से
छुपाना चाहते हो
और तुम्हारे
इन्हीं इरादों से
सच्चाई हासिए पर
आ गए हैं
क्योंकि
तुम्हारे लिए
सच्चाई की मायने नहीं है
तुम्हारे इरादों के सामने..!!!!
---राजकपूर राजपूत''राज''
0 टिप्पणियाँ