जब तक जिंदा हो बहुत है

जब तक जिंदा हो बहुत है
तेरे चाहने वाले बहुत है

तेरी कीमत का अंदाजा यही है
तू सलामत है यहां बहुत है

कठिन है राह तेरी मगर
कांटे हैं तो फूल भी बहुत है

बेशक लगे हर कोई अपना सा
मर गए तो दो दिन की याद बहुत है
---राजकपूर राजपूत''राज''
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ