छुपे इरादे समझेंगे -कविता

हां यह सच है कि
मेरा कुछ काम तुम्हें बुरा लगे
लेकिन तुम भी 
जो करते हो मुझे बुरा लगे
तुम विचारों से प्रगतिवादी हो
बेशक इसमें कोई संदेह ना हो
 तुम्हारे विचार
दूसरो से भिन्न हो
लेकिन तेरा इशारा
केवल मेरी तरफ है
ऐसा लगता है कि
तू साफ है
पाक है
मैं गन्दा
लेकिन नहीं
तेरा यह विचार
किसी छुपे इरादे की ओर
इशारा करते हैं
जिसे चालाकियों से
छुपाए रखे हो
कुछ सच्चाई के नाम पर
जबकि मुझे संदेह है
तुम्हारे काम पर
---राजकपूर राजपूत''राज''
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ