Har ladai ki
हर लड़ाई की
हर विवाद का
जड़ एक ही है
एक दूसरे पर
जो उंगली उठे हैं
उसका मूल कारण
एक ही है
बाकी जितने प्रश्न है
सभी झूठे हैं
आरोप प्रत्यारोप लगाना
अपनी बातों से बहलाना
अलग बात है
जिससे सच पे
पर्दा डाल सकते हो
और लोगों का
ध्यान भटक सकते हो
सच को दबा सकते हो
जबकि वजह
एक ही है
तुम दोनों में से
शुरुवाती गलती की
जिसे स्वीकार नहीं कर रहे हो
इसलिए आपस में लड़ रहे हो
जो नैतिक पतन की पराकाष्ठा है
जिसे फैला रहे हो
अपनी अक्लमंदी से
---राजकपूर राजपूत''
0 टिप्पणियाँ