आपका सियासत

आप सियासत को
अक्लमंदी के रूप में
प्रस्तुत कर रहे हैं
आपकी झूठ की सफलता से
आश्चर्य चकित हैं
सब लोग
जिसे लोग डर रहे हैं
ना जाने कौन है
जो मेरे इर्द गिर्द हैं
नकाब ओढ़े हुए
चेहरे पे है
मन संशय में है
कि पहचानें कैसे ?
किसके अच्छे
किसके बुरे हैं
चेहरे हैं
---राजकपूर राजपूत''राज''

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ