दिल में तुझे सवार लूं

आंखें बंद करूं और निहार लूं
चाहता हूॅ॑ तुम्हें पलकों में सवार लूं
जिंदगी बीत गई यूं ही भटकने में
तेरी याद आई और तुझे पुकार लूं
मोहब्बत नहीं मिलती कभी ढूंढने में
मिले हो तो तुझे दिल में सवार लूं
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ