रूह में शामिल है मेरी
रूह में शामिल है मेरी
तेरी यादें जिंदगी है मेरी
जहां भी जाऊं तू साथ रहे
हर तलाश में तू शामिल है मेरी
तेरे सिवा क्या है मेरे पास
सिर्फ़ यादें जिसमें तन्हाई है मेरी
आहें भरते हैं एक झलक के लिए
जिसमें जिंदगी की खुशी है मेरी
---राजकपूर राजपूत'
0 टिप्पणियाँ