खुबसूरती

तुम खुबसूरत हो ये कुछ और बात है
दिल को एहसास होना कुछ और बात है
मेरे दिल की चाहत ही तेरी खुबसूरती है
दिल में नफ़रत हो तो कुछ और बात है
बदल जाते हैं नजारे और बहारें भी
तबीयत ख़राब हो तो कुछ और बात है
---राजकपूर राजपूत''राज''
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ