Keep the Door Open Poem
जिंदगी में इश्क़ का दरवाजा खुला रखिए
नफरतों को दिल से भुला के रखिए
इश्क़ में दर्द के साथ सुकूॅ॑ भी होता है
इश्क़ बिना खुद का एहसास कहाॅ॑ होता है
बेशक आदमी ढूॅ॑ढता है अपनी जिंदगी को
मगर बमुश्किल पाता है जिंदगी को
मिल गए इश्क़ तो तलाश खत्म हो जाती है
जिंदगी में जिंदगी की तलाश खत्म हो जाती है
मोहब्बत के आसरे में जीता है मर जाता है
इतनी ही शिद्दत से कोई प्यार कर जाता है
ना ले प्यार के नाम पर कोई बेवफा का नाम
जी जाऊं खुद ही वर्ना नहीं आऊंगा किसी काम
माना प्यार न मिले और दिलदार न मिले
कोई हो या न हो खुद से ही मिले !!!
Keep the Door Open Poem
दरवाजा खुला रखिए
क्या पता जो तलाश में गए हैं
लौट आए
और अपना मकान बंद पाए !!!
दिल का दरवाजा बंद रखिए
कौन आ रहा है कौन जा रहा है, ध्यान रखिए
दिमाग चलाओ इस तरह
मतलब का ज्ञान रखिए
प्रेम कल कि बातें
नफ़रत में जीने की कला याद रखिए
चलन ही इस तरह से है
उठते बैठते याद रखिए !!!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 अधूरा प्रेम
0 टिप्पणियाँ