When can we achieve true freedom?
सच्ची आजादी आपको मिल नहीं सकती
जब तक दूसरों को दें नहीं सकते
दिल में बसने के लिए अहसास चाहिए
किसी को बहला के अहसास करा नहीं सकते
आजाद है तो सबका सम्मान करें
यूं हर लफ़्ज़ों में सियासत कर नहीं सकते
आपके चेहरे पर जो उदासियां छाई है
शायद हंसी के बदले हंसी दें नहीं सकते !!!
When can we achieve true freedom
झूठी हंसी दूसरों को इत्मीनान तो कर सकती है
लेकिन खुद को असहज महसूस कर देती है
बेशक कोई आस्वस्त होकर चले जाएं
मगर खुद की बेचैनी बहुत दिनों तक बनी रहती है ।।
सच्ची आजादी मिल नहीं सकती
हंसोगे यदि बनावटी चेहरे पे
सच्ची हंसी मिल नहीं सकती
दया, सहानुभूति कोई प्यार नहीं
खुद से कोई दया करते हैं
ऐसी मोहब्बत हो नहीं सकती !!!!
आस्वस्त
यदि प्यार सबको बताया जाय
प्रेयसी की बातें
सबको बताया जाय
वहीं प्रेम
प्रेयसी के प्रति
वासनाओं को जगाया जाय
दूसरे भी
वासनाओं से देखेंगे
तुम्हारे प्रेम को !!!!
---राजकपूर राजपूत''राज''
1 टिप्पणियाँ
Nice
जवाब देंहटाएं