ख्वाब की उंगली पकड़कर
तेरे ख्वाबों में सुकून बहुत है, यार
तेरे सामने तो शिकायतें सुननी पड़ती है !!!
मैं तुम्हें हंसा सकता हूं
उन हालातों में भी
जब तुम्हें जीना नहीं आ रहा होगा
शर्त है
तुम्हें मेरे साथ-साथ ख्वाब देखना है
दुनिया को छोड़
मेरे साथ रहना है !!!!
ख्वाब की उंगली
पकड़े रहना
हकीकत
बहुत तंग है
लोग मतलबी हैं
हकीकत में संग नहीं है !!!!
0 टिप्पणियाँ