Sky's Height Poem आसमां की ऊंचाई
कोई कह दे जाके उस आसमां से
मेरा दिल है बडा़ उसके ऊंचाई से
उसका रंग ही क्या है बस खाली-नीला
कई रंगों के फूल खिले हैं बडी़ तैयारी से
वो सम्भाल के चलते है दामन अपना
हम है गुलाब हमारा रिश्ता है कांटों से
सब कुछ इकट्ठा करके गुरूर हो गया
आज भी अच्छा है मेरा गांव शहरों से
कमबख्त खुद को शरीफ बता रहा था
हाँ,लेते है रिश्वत जो टेबल के नीचे से
बना के दिया ताजमहल सुकून नहीं उसे
हमें सुकून हैं अपने मिट्टी के मकानों से !!!
Sky's Height Poem
मुझे बताया गया था
ताजमहल को
प्रेम की निशानी के रूप में
दिखाया गया था
महानता के रूप में
जबकि कुछ तथाकथित बुद्धिजीवी
यह कहते पाया गया
कि
राम का साथ देने वाले
हासिए में शामिल कर दिए गए
जबकि राम भगवान बन गए
जिसे पता नहीं है
आज भी सभी जानते हैं
किसने साथ दिया था
राम का
जानते तो उसे नहीं है
उपेक्षा उतनी नहीं हुई
जितनी ताजमहल बनाने वाले के
हाथों को काट दिए थे ।
क्रुरता दिखाने वाले को
प्रेम का प्रतीक माना
जबकि हाथ कटने वाले को
कोई इंसान के रूप में भी नहीं जानते हैं ।।।।।
------राजकपूर राजपूत
इन्हें भी पढ़ें 👉 अधूरा प्रेम
1 टिप्पणियाँ
Nice
जवाब देंहटाएं