अपने जिन्दगी को जाना जरूर
अंदर के इंसान को मारा जरूर
खुदा की खुदाई है उसके सीने में
आग लगाया और बताया जरूर
घुमावदार था उसके हर लफ्ज
आदमी वो सीधा-सादा था जरूर
संकल्प दिवस है,फोटों खिचवाओं
हाॅ॑,कल चाहो तो भूल जाना जरूर
हसीन कातिल रहते है मेरे करीब
रोज-रोज हाथ मिलाना जरूर
ऐसे जिन्दगी में क्या रख्खा है राज
चलों सफर में सावधान रहना जरूर
------------राजकपूर राजपूत 'राज'
0 टिप्पणियाँ