बदल गए है पुराने वक्त अब धीरे-धीरे

बदल गए हैं पुराने वक्त अब धीरे-धीरे
आदमी के व्यवहार से ईमान धीरे-धीरे

देखा उसने जाके शहरों को धीरे-धीरे
दिल बदल गया दिमाग भी धीरे-धीरे

जाती रही खुशियां क्यों उसके सीने से
कर बैठे जज्बातों से सवाल धीरे-धीरे

मायने नहीं रखते हैं अच्छी बातें कहीं
पहचान देख के बोलते हैं आदमी धीरे-धीरे

गलत करना है अच्छी आदतों की आड़ में
व्यवहार के नाम पे मांगते हैं पैसा धीरे-धीरे

-----राजकपूर राजपूत'राज'
पुराने/वक्त/बदल/गए/हैं/धीरे-धीरे/






Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ