sweet quote and trick ghazal
मीठी बोली है और चाल जहरीली है
इस दौर मेंं मैंने भी थोड़ी-सी पी ली है
इश्क़ करना है या दिल बहलाना है
फैशन है यारों हवा ही ऐसी चली है
ठोकर लगाकर साॅरी कह देते हैं वो
अक्लमंदी है यही बात कहने वाली है
अपनी जज्बातों से जो नजरें झुकाई है
इश्क़ की राहों में लड़की भोली भाली है
जिसकी छाॅ॑व में हर कोई बैंठ जाते थे
पेड़ की वो शाखा अब कटने वाली है
जुगनूओं ने चाॅ॑द का रास्ता रोक लिया है
ये सफ़र है और सफ़र में रात काली है
कत्ल कर देंगे रिश्तों को पैसों के खातिर
जानता हूॅ॑ उसकी चाहत भी निराली है
---राजकपूर राजपूत''राज''
0 टिप्पणियाँ