तुम खुश थे

Tum khush the 


तुम खुश थे
या उदास थे
कह नहीं सकता
लेकिन..
चिंतित जरुर थे
क्योंकि..
तुम कुछ बातों से
परेशान थे
तुम्हारा यूॅ॑ खुद से
बातें करना
और उदास हो जाना
थके हुए मन से
कुछ तो माना
जिसके कारण
तुमने तन्हाई चुन ली
मजबूर हो गए
अकेले में ही
तुम खो गए

किसी सवाल में
किसी तलाश में
भटकने लगा मन
बेसहारा होकर
अपने प्रेम के लिए
कुछ जवाबों के साथ
नहीं मिला किसी का हाथ
शायद...
तुम्हारे प्रेम को !!!

-----राजकपूर राजपूत






Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ