Bam-bam-bhole
बम बम बम हे! भोले
चलों,रे! सब जय बोलें
मेरा मन दर्शन को डोले
न जाने तुम हो कहाँ
ये तन-मन डमरू बन डोले
हे भोले ,हे भोले,हे भोले
मैं तो जन्मों की प्यासी
आ जा देख ले तू
मैं तो तुझ बीन उदासी
हे! भोले कृपा बरसाओ
तन मन भीग जाए
ऐसी डमरू बजाओ
हे भोले,हे भोले,हे भोले
तु है सृष्टि के दाता
तुझ बीन कुछ नहीं भाता
तु है सृजन हारा
मेरा कौन है सहारा
अपना दर्शन कराओ
मैं तो तड़पती हूँ तुझ बिन
गंगा जल से नहलाओ
हे! भोले,हे!भोले
लाज राखो अब मेरी
दुनियां बनी है कैसी ये बैरी
मन की त्रृष्णा मिटाओ
मेरा जीवन सफल बनाओं
हे भोले,हे भोले,हे भोले
----------राजकपूर राजपूत
1 टिप्पणियाँ
जय महाकाल
जवाब देंहटाएं